टीएनपी डेस्क (TNP DESK): असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने तुमकुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा. जिस दौरान उन्होंने काँग्रेस पार्टी पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि तुमकुरु कांग्रेस के भ्रष्टाचार और अक्षमता का प्रतीक है. आज, 342 गांवों में से अधिकांश गांवों में पीने का पानी और सड़क नहीं है. हम इसे कर्नाटक के सबसे कुशल निर्वाचन क्षेत्र में बदलना चाहते हैं. इसलिए हमने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को उतारा है क्योंकि हम इस निर्वाचन क्षेत्र के महान लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी- हिमंत बिस्वा सरमा
हिमंत बिस्वा सरमा ने काँग्रेस पार्टी को लेकर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस कुछ कर सकती है. किसी को यह ख्याल नहीं रखना चाहिए कि कांग्रेस सत्ता में आएगी. कांग्रेस अगले 100 साल तक नहीं जीत पाएगी.
कौन हैं बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के तरफ से बीबीएमपी आयुक्त रहे अनिल कुमार का नाम आया है. बीजेपी ने उन्हें कोराटागेरे निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी बनाया है. वही कांग्रेस ने अनिल के विरोध में कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. जी परमेश्वर को मैदान में उतारा है.
4+