टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अडानी का नरेंद्र मोदी से क्या रिश्ता है? ये एक सवाल कई दिनों से विपक्षी पार्टी द्वारा लगातार उठाया जा रहा हैं. मोदी और अडाणी का नाम मानो ठीक वैसे ही जुड़ रहा है जैसे बिहार में चाचा-भतीजा. काँग्रेस पार्टी लगातार इसे लेकर हमलावर है. पार्टी पीएम पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब काँग्रेस के ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया गया. जिसमे मोदी और अडानी एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालकि ये फोटो महज एक फॉटोशॉप है जिसे तंज देने के रूप में बनाया गया है. इस पोस्टर के सामने आते ही अब पार्टी के लोग और आम जनता इसपर टूट पड़े हैं, और इसके कमेन्ट बॉक्स में जुबानी जंग शुरू हो गया है.
पोस्टर में क्या है
इस पोस्टर के सबसे ऊपर लिखा है ‘एलआईसी और एसबीआई प्रेजेंट’ जिसके ठीक नीचे नीचे बड़े अक्षरों में लिखा है ‘दोस्त’. मोदी के गले मिलते हुए अडानी की एक तस्वीर भी लगी हुई है. पोस्टर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ‘दोस्त एकलौता’. अब इस पोस्ट के सामने आते हैं कमेन्ट सेक्शन दो गुटों में बात गया हैं जहां सभी एक दूसरे की ख्याल उधेड़ रहे हैं.
नेता से लेकर आम लोगों के रिएक्शन
कमेन्ट सेक्शन में लोग अब वो तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं जिसमे मनमोहन सिंह एसीन मालिक के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.
वही कई नेताओं ने भी खड़ी-खोटी सुनाई. एक ने कमेन्ट कर कहा कि ‘कुछ नहीं बेटा पप्पू की बहुत सारी फ़ोटो हैं सही समय पर निकलेंगी और सुकन्या देवी का सच भी’. ऐसे में इस पोस्ट पर मानो लोग बरस पड़े हैं और लगातार वार-प्रहार जारी है.
काँग्रेस ने उठाए थे ये सवाल
लोकसभा से सांसदी रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था. जिस दौरान राहुल गांधी ने मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'जनता समझ चुकी है कि अडानी भ्रष्टाचारी आदमी है. वही अब लोगों के मन में ये सवाल आया है कि इस भ्रष्ट आदमी को हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री क्यों बचा रहा है. बीजेपी के लोगों ने कहा कि अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है, इनके दिमाग में देश अडानी है और अडानी देश है.'
मोदी और अडानी का रिश्ता पुराना- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मोदी और अडानी के रिश्ते को काफी पुराना बताया हैं. जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता चला आ रहा है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने सदन में सभी को एक फोटो दिखाई. जिसमे नरेंद्र मोदी अडानी के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
राहुल गांधी का मोदी पर आरोप
- अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में साल 2014 में 609 नंबर पर थे, फिर जादू हुआ और दूसरे नंबर पर पहुंच
-भारत ने एयरपोर्ट को विकसित करने का प्लान तैयार किया गया. इसके लिए रूल था कि अगर कोई एयरपोर्ट बिजनेस में नहीं है तो उसे ले नहीं सकता, लेकिन इस नियम को मोदी सरकार ने बदला और 6 एयरपोर्ट अडानी को क्यों सौंपे गए.'
- अडानी की ओर से बीजेपी को पिछले 20 सालों में कितने पैसे मिले.
- अडानी को डिफेंस सेक्टर में कोई एक्सपीरिएंस नहीं है. भारतीय सेनाओं के लिए यह काम अडानी ड्रोन बना रहे हैं. अडानी ने यह काम पहले कभी नहीं किया, लेकिन फिर भी लेकिन पीएम मोदी इजरायल जाते हैं और अडानी को यह कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है'
- भारत सरकार ने सीबीआई और ईडी जैसी सेंट्रल एजेंसियों के जरिए दवाब बनाकर GBK ये सबसे फाईदेमंग एयरपोर्ट छीन लेकर अडानी को दे दिया.
ऐसे कई सारे सवाल हैं जो लगातार राहुल गांधी द्वारा सदन और सदन के बाहर भी उठाया जा रहा है.
4+