जम्मू कश्मीर के सभी स्कूलों में राष्ट्रगान जरूरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू कश्मीर सरकार ने छात्रों के बीच एकता और अनुशासन की भावना पैदा करने के लिए कई कदम उठाए हैं.सबसे महत्वपूर्ण कदम यह है कि सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है.स्कूल आरंभ होने के समय होने वाली सभा में सभी को राष्ट्रगान गाना होगा.शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
बिकेगी.
स्कूल के आसपास नशीली सामग्री नहीं बिकेगी
इसके अलावा यह भी कहा गया है कि स्कूल के आसपास कम से कम 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार की नशीली सामग्री नहीं बेची जा सकेगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.शिक्षा विभाग में जम्मू कश्मीर के सभी कलेक्टर और शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा है.
4+