टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना के बढ़ते मामले और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक करेंगे. यह बैठक शाम के साढ़े चार बजे से शुरू होगी. कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो एक चिंता का विषय बन गया है. देश में कई ऐक्टिव केस देखने को मिले हैं. केरल में इसे लेकर अलर्ट तक जारी कर दिया गया है. वहीं पीएम बैठक में इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. ऐसी स्तिथि में जरूरी है कि सरकार पहले से ही इसे लेकर अलर्ट हो जाए, ताकि आगे चलकर स्तिथि न बिगड़े और किसी भी प्रकार का नुकसान लोगों को न पहुंचे.
भारत में कुल इतने मामले
भारत में अब तक लगभग कुल 4 करोड़ ऐक्टिव केस हैं. एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख हो गई. मगर दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि इनमे से अब तक कुल 4,41,60,279 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
नए वेरिएंट का खतरा
सबसे मुश्किल की बात तो ये है कि आए दिन कोरोना के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. वैज्ञानिक एक का संशोधन निकलते नही कि दूसरा सामने आ जाता है. इस समय कोरोना के XBB वेरिएंट के एक नए सब-वेरिएंट XBB 1.16 को केस बढ़ने का वजह बताया जा रहा है. इस सब-वैरिएंट के मामले ब्रुनेई, अमेरिका और सिंगापुर में भी पाए गए हैं.
4+