टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक विधानसभा का चुनाव प्रचार परवान पर है. 10 मई को यहां मतदान होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत के साथ उतर गए हैं. उनकी जनसभा और रोड शो भी हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग रैली में भी और रोड शो में आ रहे हैं.
युवक ने खा फूल की जगह गलती से फेक दिया फोन
30 अप्रैल को मैसूर में रोड शो के दौरान एक अलग ही घटना हो गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए आए एक शख्स ने प्रधानमंत्री की गाड़ी के आगे अपना मोबाइल फोन फेंक दिया. यह मोबाइल फोन प्रधानमंत्री मोदी से करीब 5 फीट दूरी पर जा गिरा. पुलिस ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया उसके बाद उससे पूछताछ की गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह शख्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूल फेंकना चाह रहा था गलती से उसके हाथ से मोबाइल फोन फेंका गया. फिर भी पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है. उसके बैकग्राउंड को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट
मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 और 30 अप्रैल को पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. उन्होंने इस दौरान कई जनसभा को संबोधित किया और रोड शो में हिस्सा लिया. 29 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीदर, विजयपुरा और बेलगावी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने बेंगलुरु में भी रोड शो किया था. 30 अप्रैल यानी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कोलार से चुनाव प्रचार शुरू किया. इसके बाद उन्होंने रामनगर जिले के चन्नापटना और बेलूर में रैली की. कर्नाटक की जनता से उन्होंने समर्थन मांगा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कई तरह के आरोप लगाए.
मोदी ने रविवार शाम मैसूर में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग रोड के दोनों किनारे खड़े दिखे. इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री कुछ देर के लिए पैदल भी चले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. हम आपको बता दें की मैसूर में हुए रोड शो के दौरान ही एक युवक ने मोबाइल फेंका है.
4+