टीएनपी डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले लक्षद्वीप गए थे. वहां उन्होंने समुद्र के किनारे भ्रमण किया था.ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए यह भी कहा था कि भारत के लोगों को समुद्र किनारे के स्थान का भ्रमण करना चाहिए. इसे पर्यटन क्षेत्र के रूप में देखना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे पर मालदीव के तीन मंत्रियों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसको लेकर बवाल मच गया. इस बवाल के बाद मालदीव सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है जिन लोगों ने अपमानजनक टिप्पणी की थी.मालदीप की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लक्षद्वीप यात्रा के दौरान मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों मरियम शिउना, मालसा और हसन जिहान ने सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी.मालदीव सरकार के प्रवक्ता इब्राहिम खलील ने बताया कि तीनों मंत्रियों की टिप्पणी के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.सरकार ने इनके बयान को उनका निजी बयान बताया था. मालदीव सरकार ने इन मंत्रियों के बयान से अपने को अलग कर लिया है. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने मालदीव के तीनों आरोपी मंत्रियों की टिप्पणी पर ऐतराज जताया था.
मालदीव के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की भरमार
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई थी.टिप्पणी को लेकर मालदीव की जमकर आलोचना हो रही है. मालदीव सरकार भी इस मुद्दे पर बैक फुट पर आ गई है. भारतीयों में मालदीव के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. बहुत सारे लोगों ने मालदीव का दौरा रद्द कर दिया है और सोशल मीडिया पर मालदीव के खिलाफ टिप्पणी की जा रही है. वही लक्षद्वीप के भ्रमण की वकालत की जा रही है. कहीं फिल्मी सितारे भी इस संबंध में अपनी टिप्पणी दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिन पहले लक्षद्वीप गए थे. वहां उन्होंने समुद्र के किनारे भ्रमण किया था.ये तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को शेयर करते हुए यह भी कहा था कि भारत के लोगों को समुद्र किनारे के स्थान का भ्रमण करना चाहिए.
4+