टीएनपी डेस्क - सदियों के इंतजार के बाद भगवान श्रीराम नए मंदिर में विराजेंगे. इस पावन और ऐतिहासिक पल का इंतजार पूरा सनातनधर्मी इंतजार कर रहे हैं. देश ही नहीं विदेश में भी भगवान राम के मंदिर को लेकर उत्साह का माहौल है. पड़ोसी देश नेपाल में भी उसको लेकर गजब का उत्साह है.
नेपाल में क्यों है उत्साह
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी नए राम मंदिर को लेकर उत्साह है. हम सब जानते हैं कि नेपाल हिंदू राष्ट्र है. नेपाल में जनकपुर धाम है जहां भगवान श्री राम का ससुराल है. माता सीता यहां की बेटी हैं. नेपाल में भी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का इंतजार हो रहा है. नेपाली लोगों ने अपनी बेटी माता सीता के लिए उपहार भेजा है. उनका मानना है कि अपनी बेटी के ससुराल को सजाने और संवारने का वक्त आया है हम आपको बता दें कि नेपाल से तीन दर्जन ट्रक में उपहार भर कर आया है.
नेपाली महिलाओं की भावना- अभी तक मेरी बेटी टेंट मे थी
नेपाल के लोगों का मानना है कि साड़ियों के इंतजार के बाद माता सीता यानी नेपाल की बेटी को अपना भव्य भवन मिलने जा रहा है. यानी ससुराल मिल रहा है. अभी तक विवाद की वजह से माता-पिता अपने पति श्री राम के साथ टेंट में हैं.
नेपाल से आए उपहार में भोजन सामग्री के अलावा मिठाइयां, चांदी के बर्तन, सोने के आभूषण, रंग-बिरंगे वस्त्र, ड्राई फ्रूट्स वगैरह आए हैं. बड़ी संख्या में नेपाल के लोग भी अयोध्या पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार 500 से अधिक लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. सभी लोगों को 22 जनवरी का इंतजार है जिस दिन भगवान श्री राम अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में विराजेेंगे. हम आपको बता दें कि माता सीता के मायके से आए उपहार को सनेस या भार कहते हैं.
4+