रांची (RANCHI) : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ 15 करोड़ रुपए की धोखा धड़ी का मामला प्रकाश में आय़ा है. इस धोखा धड़ी में सबसे खास बात यह है कि यह धोखा महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त ने ही किया है. जिसके खिलाफ धोनी ने रांची के अदालत में केस दर्ज कराया है. धोनी ने धारा 406, 420, 467, 468, 469, 470, 471 के तहत अपने दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. इसे लेकर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडे की अदालत में शुक्रवार यानी आज सुनवाई हुई. फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 20 जनवरी को निर्धारित की है.
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के दो पुराने बिजनेस पार्टनर रहे मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास ने उनके साथ यह धोखा-धड़ी की है. बताया जाता है कि मिहिर दिवाकर धोनी के करीबी दोस्तों में से एक है. मिहिर ने धोनी के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसी बीच महिर दिवार ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ साल 2017 में दुनिया भर में क्रिकेट अकादमी खोलने का फैसला किया. जिसका नाम अरका स्पोर्ट्स रखा गया था. और यह क्रिकेट अकादमी चालू भी कर लिया गया था. इसी के तहत महिर ने धोनी के साथ एक समझौता कर धोनी से हस्ताक्षर ले लिया था. लेकिन वक्त बीतने के साथ दिवाकर समझौते में दिए गए शर्तों का पालन नही किया करता था. जिसके बाद धोनी ने 15 अगस्त, 2021 को अरका स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया. लेटर वापस लेने के बाद धोनी की ओर से कई कानूनी नोटिस दिवाकर को भेजे गये, लेकिन दिवाकर इसका जवाब नहीं दे रहे थे. जिसके बाद धोनी ने अरका स्पोर्ट्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
4+