रांची (RANCHI) : लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर तमाम पार्टियां अपने-अपने मुद्दे को लेकर जनता को रिझाने की कोशिश में जुट गई है. इसी कड़ी में एक तरफ कांग्रेस अपनी पार्टी को राजनीतिक ताकत दिलाने और लोकसभा चुनाव में जनता से आशीर्वाद लेने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो पद यात्रा करने की शुरू आत कर रहे है. तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी एक कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत लोगों को जोड़ा जाएगा. इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है मोदी मित्र. अब जानिए मोदी को के लिए कौन लोग मित्र बनेंगे.
जानिए मोदी मित्र के बारे में विस्तार से
भाजपा ने एक कार्यक्रम तय किया है जिसके तहत लोगों को मित्र बनाया जाना है. इसका नाम मोदी मित्र रखा गया है. दरअसल यह कार्यक्रम अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा चलाया जा रहा है. भाजपा की केंद्रीय इकाई द्वारा यह कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत मुस्लिम लोगों को पार्टी से जोड़ना है. यह कार्यक्रम सभी प्रदेशों को मिला है. इसके तहत अल्पसंख्यक मोर्चा के माध्यम से मुस्लिम मोहल्ला- टोलों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों के बारे में बताना है. जो लोग अभी तक उनका लाभ नहीं लिए हैं. उन्हें इनका लाभ दिलाना है. इन सब चीजों से भाजपा को लगता है कि अल्पसंख्यक समाज के लोग भी उनसे जुड़ेंगे. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहां है कि जल्द ही यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सम्मेलन भी किया जाना है. कम से कम उसे सम्मेलन में 5000 लोग होने चाहिए.
4+