टीएनपी डेस्क(TNP DESK):कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घिनौनी रेप और हत्या की घटना से पूरे देश में उबाल है. जैसी ही घटना की जानकारी लोगों तक पहुंची पूरे देश में डॉक्टर और लोग इस शर्मनाक कृत्य के विरोध में सड़कों पर उतर आये. सभी तरफ आरोरियों की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर एक तरफ जहां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, तो कहीं ओपीडी सेवा बंद कर डॉक्टरों ने विरोध जताया, और केंद्रस सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाने की मांग करने लगे.वहीं युवा खास तौर पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोशित है.
क्यों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी खत्म नहीं हो रहा हड़ताल
जिस तरीके से डॉक्टर के साथ हुई शर्मनाक घटना को लेकर पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ, उसका असर भी देखने को मिला, और पुलिस ने रेप और हत्या के आरोपियों को घर दबोचा है, और सीबीआई को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है, लेकिन फिर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म नहीं हो रही है.आज डॉकटरों की हड़ताल की एक सप्ताह से ज्यादा दिन हो चुके है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सीबीआई के हाथों जांच शुरु हो जाने के बाद भी आखिर डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म क्यों नहीं कर रहे है, आखिर अब डॉक्टरों की मांग क्या है.
पढ़ें आखिर क्या है डॉक्टरों की मांग
आपको बताये कि कोलकाता के साथ राजधानी दिल्ली के डॉक्टर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी हड़ताल खत्म करने के पक्ष में नहीं है, इन डॉक्टरों का कहना है कि हड़ताल होने की वजह से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको हमलोग बखूबी समझ रहे है, कोई भी डॉक्टर मरीजों को परेशान करना नहीं चाहता है, लेकिन जिस तरीके से देश में डॉक्टरों के साथ अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, ताकि दोबार फिर किसी के साथ इस तरीके की कोई घटना ना घटे.
4+