मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में कथित दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के नाम पर बहुजन आर्मी नाम की संगठन के सदस्यों ने खूब उत्पात मचाया, और पीड़िता के घर के आसपास के कई घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की. वहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, तो पुलिस पर पथराव किया गया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं.
मामले में दर्जनों गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित दर्जन भर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार राष्ट्रीय अध्यक्ष औरंगवाद जिला के नवीनगर का रहनेवाला है. इस पर बिहार के कई जिलों के साथ साथ अन्य राज्य में करीब डेढ़ दर्जन से जायदा केस दर्ज है.गोल्डन दास करीब आधा दर्जन केस में वांटेड है.
कई घरों में की तोड़फोड़ और लूटपाट
वहीं आज मुजफ्फरपुर में पारु के गोपालपुर में अपने साथी संग गांव में घुसकर दर्जन भर से अधिक घरों पर हमला, तोड़फोड लूटपाट, पुलिस पर हमला, सड़क जाम और जातीय उन्माद फैलाने की कोशिश की. इस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में इसके द्वारा पे फोन पर बहुत सारे लोगों से पैसा लेकर मुजफ्फरपुर में न्याय दिलाने के नाम आने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर मामले की जानकारी दी है.
4+