उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद को क्यों ढंका जाएगा, जानिए

टीएनपी डेस्क : उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा होली धूमधाम से मनाने की अपील की गई है. लोगों में उत्साह है.बाजार में रौनक है.लोग रंगों के त्यौहार को उत्साह के साथ मनाना चाह रहे हैं और इसके लिए तैयारी भी हो रही है. इधर शासन और प्रशासन अपना काम कर रहा है.सामान्य रूप से सांप्रदायिक संकट किसी प्रकार का नहीं उत्पन्न हो,इसके लिए प्रशासन के द्वारा कई कड़े कदम उठाए जाते हैं. उत्तर प्रदेश के संभल की अगर हम चर्चा करें तो यहां पर कुछ माह पूर्व सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.मस्जिद सर्वे को लेकर बड़ा बवाल हुआ था.इसलिए होली के मौके पर यहां पर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है.
प्रशासन ने संभल में क्या बड़ा निर्णय लिया है जानिए
उत्तर प्रदेश के संभल में कुछ माह पूर्व सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. बहुत सारे लोग पलायन कर गए थे लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यहां पर प्रशासन को कड़े निर्देश दिए और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का निर्देश दिया है. अभी रमजान का महीना भी चल रहा है. ऐसे में होली भी है.जुम्मे के दिन होली होने की वजह से नमाज पढ़ने वालों को परेशानी हो सकती है.
मुस्लिम समाज के लोग रंग से परहेज करते हैं. होली में रंग लगाने या डालने से कई बार विवाद बढ़ जाता है. इसलिए यहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां भी तैनात है. इधर यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन रास्तों पर होली खेलने वालों के समूह गुजरेंगे,उन रास्तों की मस्जिदों को ढक दिया जाएगा. संभल के सीनियर एसपी श्रीयश चंद्र ने बताया कि संभल में होली के मार्ग में मस्जिदों को ढका जाएगा. दोनों समुदाय के लोगों के साथ बातचीत कर सौहार्द पूर्ण माहौल में होली बनाने का प्रयास हो रहा है.जिन मस्जिदों को ढंका जाएगा. उनमें शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनारी वाली मस्जिद,खजुराहो वाली मस्जिद, गुरुद्वारा रोड मस्जिद और एक रात वाली मस्जिद शामिल हैं. ऐसा निर्णय इसलिए लिया गया है कि रंग का कोई छींटा मस्जिद के भवन में नहीं पड़े.यह एहतियातन कदम उठाया गया है.
4+