पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामला,सेना ने सभी विद्रोहियों को मार गिराया, जानिए ताजा हालात

टीएनपी डेस्क : पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक मामले में ताजा खबर में यह है कि पाकिस्तान सेना ने काफी मशक्कत के बाद सभी बंधकों को छुड़ा लिया है.
विद्रोहियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन के बारे में जानिए
जफर एक्सप्रेस ट्रेन के हाईजैक का मामला काफी बड़ा था. यह ट्रेन मंगलवार को क्वेटा से पख़्तूनख़्वा जा रही थी. इस हमले में सेना के भी जवान बड़ी संख्या में मारे गए थे.
30 घंटे के ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान सेना ने सभी विद्रोही बलूच लिबरेशन आर्मी के 33 विद्रोहियों को मार गिराया है. सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस ऑपरेशन के दौरान फ्रंटियर कोर्प्स के चार जवान शहीद हो गए जबकि ऑपरेशन शुरू होने से पहले 31 रेल यात्रियों की मौत हो चुकी थी.पाकिस्तान सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया था.यह ऑपरेशन बोलन की पहाड़ी और सुरंग से भरे इलाके में चलाया गया. सेना के अनुसार इस ऑपरेशन के दौरान विद्रोहियों ने सरेंडर कर दिया लेकिन उन्हें मार दिया गया. मालूम हो कि बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग होना चाहता है. इसी को लेकर अलग-अलग तरह से आंदोलन भी चल रहे हैं और यह एक बहुत दुस्साहसिक कदम उठाया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगटी से इस संबंध में बात की है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगा.
4+