मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का भतीजा खल्लास, जम्मू कश्मीर में फैला रखा था आतंक

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मुंबई हमला कार्ड का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भारत का नंबर वन दुश्मन रहा है. लश्कर-ए-तयब्बा का यह आतंकी भारत के लिए वांटेड रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार हाफिज सईद का भतीजा कताल मारा गया है.
जानिए कताल के मारे जाने के बारे में विस्तार
ताजा जानकारी के अनुसार हाफिज सईद के भतीजा कताल पर पंजाब के झेलम में हमला किया गया है. हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. ताजा जानकारी के अनुसार हमलावर को पता था कि हाफिज सईद का भतीजा और लश्कर ए तैयबा का बड़ा कमांडर कताल इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. कताल पिकअप वैन से जा रहा था तभी उस पर हमला किया गया है.
स्थानीय जानकारी के अनुसार यह हमला शाम 8 बजे के लगभग हुआ है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि पिकअप वैन पर में बैठा दो व्यक्ति मारा गया है और इसका चालक घायल है. मारे गए एक व्यक्ति के बारे में पहचान हुई है जो हाफिज सईद का भतीजा कताल बताया गया है. कताल भारत के लिए विशेष रूप से काम करता था. जम्मू कश्मीर में घुसपैठ का वह कमांडर था.पि छले दिनों जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकी हमले में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.कताल पाकिस्तान के अधिकार वाले कब्जे वाले कश्मीर में स्थित कोटली एक कैंप का संचालन करता था.घुसपैठ की रणनीति बनाने में उसकी बड़ी भूमिका थी.
4+