दिल्ली(DELHI): शराब घोटाले मामले में दिल्ली में ईडी की जांच तेज है.10 समन पर सीएम अरविन्द केजरीवाल ED के समक्ष पेश नहीं हुए. इसके बाद देर शाम अब ईडी के अधिकारी ही मुख्यमंत्री आवास पहुँच गए है. सीएम आवास पहुँचने के बाद केजरीवाल के घर की तलाशी जारी है. इस दौरान केजरीवाल के मोबाईल फोन को भी ईडी के अधिकारियों ने ले लिया है.किसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. जैसे ही केजरीवाल के घर ईडी के अधिकारी पहुंचे उसके साथ ही केजरीवाल के वकील सुप्रीम कोर्ट का रुख कर लिया है.
ईडी के जॉइन्ट डायरेक्टर फिलहाल केजरिवाल से पूछताछ कर रहे है.PMLA की धारा 50 के ताकत केजरीवाल का बयान दर्ज किया जा रहा है. इसके बाद ही पूरे सीएम आवास के आस पास दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.इससे साफ संकेत है कि अब केजरीवाल की गिरफ़्तारी होने वाली है. इसकी सूचना के साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं का पहुंचना भी शुरू हो गया है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ ने दावा किया कि केजरीवाल की गिरफ़्तारी की योजना के साथ ईडी के अधिकारी पहुंचे है.केंद्र सरकार चाहे कुछ भी कर ले केजरीवाल झुकने वालों में से नहीं है. वहीं आतिशी ने कहा कि जनता के हीरो केजरीवाल है भाजपा कुछ कर ले सभी लोग अपने सीएम के साथ खड़े हुए है.राजनीतिक साजिश के तहत केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है.
बता दे कि इससे पहले उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया,राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सतेन्द्र जैन की गिरफ़्तारी हो चुकी है. इसके बाद लगातार केजरीवाल को समन भेज कर पूछताछ के लिए बुला रही थी. लेकिन केजरीवाल की ओर से ईडी के समन को गैर कानूनी बताया जा रहा है. अब देखना होगा की आखिर केजरीवाल की गिरफ़्तारी होती है या नहीं.
4+