टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में मतदान शुरू हो गया है. सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 224 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा मतदान
कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया. कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली है लेकिन उसे दूर कर दिया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 224 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. राज्य पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी अभी मतदान केंद्रों में लगाई गई है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मोटे तौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. वैसे जेडीएस भी चुनावी मैदान में अपनी ताकत के साथ डटा हुआ है. भाजपा को सत्ता बचाने की बड़ी चुनौती है. विरोधियों ने गिराने का पूरा प्रयास किया है. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में डटे रहे.
अब हम मतदान से जुड़े कुछ आंकड़े बता रहे हैं
224 सीटों पर कुल 2615 उम्मीदवार खड़े हैं. इनके भाग्य का फैसला होना है. इनमें 184 महिलाएं और एक अन्य लिंग के उम्मीदवार हैं. आज के मतदान में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 31 लाख 33 हजार 54 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 67 लाख 28 हजार 053 हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 11,71,558 युवा मतदाता हैं. आंकड़ों के अनुसार औसतन एक प्रत्येक सीट पर 12 उम्मीदवार खड़े हैं. 18 सीटों पर सबसे अधिक 187 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. प्रतिशत के हिसाब से 7% महिलाएं बतौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सहित इन सभी ने किया मतदान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शिग्गांव से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने भी मतदान किया. पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी देवेगौड़ा ने भी मतदान किया है.बीएस येदुरप्पा ने भी मतदान कर दिया है. 80 साल से ऊपर उम्र वाले मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने बेहतरीन व्यवस्था की है. घर पर जाकर उनका मत लेने का इंतजाम किया गया है. मतदाताओं में सुबह से ही अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लाइन में लगकर वोट दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव का परिणाम 13 मई को आएगा. एक ही चरण में यहां पर सभी 224 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है.
4+