टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीटीआई के सुप्रीमो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पाकिस्तान के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है. इमरान के समर्थक गिरफ्तारी के बाद से ही सड़कों पर उतरे हुए हैं और जगह-जगह पर हिंसक वारदात हो रही है. पुलिस पर हमले हो रहे हैं. कई सरकारी संस्थानों में आग लगा दी गई है. कई सरकारी संस्थान यहां तक की मेट्रो रेलवे स्टेशन पर भी आग लगा दी गई है. लंदन और अमेरिका के टेक्सास और न्यूयॉर्क में भी प्रदर्शन किए गए.
कई शहरों में आगजनी की घटनाएं
मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बेल लेने के लिए जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ कादिर ट्रस्ट केस मामले में गिरफ्तारी वारंट था. लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा रावलपिंडी समेत कई शहरों में आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. कई स्थानों पर फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. गिरफ्तार करने वाली सरकारी एजेंसी एनएबी आज इमरान खान को कोर्ट में पेश करेगी. पाकिस्तान में हालात बेहद खराब हो रहे हैं. इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन में कुछ अन्य राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं. जगह-जगह लाहौर, इस्लामाबाद जैसे शहरों में लोग पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. हिंसा की घटनाओं में 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 लोग घायल बताए गए हैं.
4+