टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. कर्नाटक में 224 विधानसभा की सीटें हैं. चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही वहां पर आचार संहिता लागू हो जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज पूर्वाहन 11.30 बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में घोषणा की जाएगी. उल्लेखनीय है कि 2018 के मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हुई थी. उसने 104 सीट जीतने में सफलता पाई थी.
क्या इस बार पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में बनेगी सरकार
सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण राज्यपाल ने येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था . लेकिन वे बहुमत का जुगाड़ नहीं कर पाए. इस कारण से उन्हें दो ही दिन में इस्तीफा देना पड़ा था. तब कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी जिसमें बगावत के कारण जुलाई में यह सरकार गिर गई. 26 जुलाई,2019 को येदियुरप्पा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार कर्नाटक में बनी. बुधवार को चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले भाजपा नेतृत्व की ओर से ताबड़तोड़ कई कार्यक्रम किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम हुए हैं. इस दौरान कर्नाटक को विकास योजनाओं की सौगात भी दी गई. भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि इस बार पूर्ण बहुमत के साथ कर्नाटक में सरकार बनेगी उधर विपक्ष की गोलबंदी करके भाजपा को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है.
4+