IRCTC का नया फीचर लॉन्च, अब टिकट कंफर्म होने के बाद यात्रियों को देनें होंगे पैसे, जानिए पूरी प्रक्रिया


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ट्रेन से यात्रा करना सामान्य वर्ग के परिवार की पहली पसंद होती है. लंबी यात्रा के लिए हमेशा लोग ट्रेन का सहारा लेते है. लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि सीट की बुकिंग पहले करने के बाद भी रिजर्वेशन में परेशानी होती है. तो कई बार बुकिंग के समय पैसे तो तुरंत ले लिए जाते है, लेकिन सीट कंफर्म नहीं मिलती और यात्रियों को लंवी वेटिंग का सामना करना पड़ता है. जिससे यात्रियों को कई बार काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब यात्रियों के इन्ही परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने नई सुविधा की शुरुआत की है.
बता दें कि आईआरसीटीसी ने यात्रियों की सीट बुकिंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए नई सुविधा की शुरूआत की है. जिसके तहत अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में जाता है तो आपको पैसे नहीं देने होंगे. जब आपका टिकट बुकिंग कन्फर्म होगा तब ही आपको शुल्क देने होंगे. इसके लिए रेलवे ने इस नए फीचर का नाम आईपेय (iPay) रखा है. यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आईआरसीटीसी ऐप या आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर टीकट बुकिंग कर सकते है. इस नए फीचर की खास बात यह है कि आपके खाते से तुरंत पैसे काटने की बजाय, आपके टिकट की राशि तब तक रोक ली जाएगी जब तक आपका टिकट कन्फर्म नहीं हो जाता. जब आपका टिकट कंफर्म होगा उसके बाद टिकट भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
4+