टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमेशा आप लोगों को कहते सुना होगा कि इंसान पहले बंदर थे और बंदरों को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी हरकतें पूरी तरह से इंसान से मिलती है.बंदर ही नहीं कई अन्य जानवर भी कभी-कभी ऐसी इंसानियत दिखाते हैं कि इंसानों की आंखों में पानी आ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे एक बंदर ने ऐसी इंसानियत दिखाई है कि वीडियो देखकर लोगों का कलेजा पसीज जा रहा है.वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.
बंदर के इंसानियत देख हैरान रह गए लोग
वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स के हाथ में कांटा गड़ा हुआ है, जिसको लेकर वो एक बंदर के पास जाता है. ये देखने के लिए कि बंदर उसकी मदद करता है या दर्द में छोड़ देता है.लेकिन बंदर उम्मीदों पर खरा उतरता है. वो कांटा को देखते ही उसकी मदद करने लगता है और उसके हाथों में लगा एक-एक कांटा वह निकाल देता है. चूंकि कांटा निकलने के बाद भी शख्स अपना हाथ नहीं हटाता तो बंदर को लगता है कि शायद उसके हाथ में कुछ है, इसलिए वो उसकी बंद मुट्ठी खोलता है, पर उसके हाथ निराशा लगती है. शख्स के हाथों में कुछ नहीं होता, लेकिन फिर भी बंदर ऐसे शांत बैठा रहता है, जैसे उसे किसी चीज की उम्मीद ही न हो.
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है बंदर का वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जिसको अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है.बंदर के इंसानियत को देखकर लोग काफी ज्यादा खुश हो रहे है.वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वही लोगो लाइक, शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है.
वीडियो पर खूब आ रहा है कमेंट
वीडियो पर लोग भर-भरकर कमेंट कर रहे है, एक यूजर ने लिखा है कि बंदर भी इंसानों की तरह सामाजिक होते है, किसी ने कहा कि ‘बंदर इस बात का सबूत है कि हमदर्दी और इलाज सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है. जब अचानक दयालुता दिखाने की बात आती है तो प्रकृति सच में कमाल दिखाती है. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने भी बंदर की इस इंसानियत की जमकर तारीफ की है
4+