टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बड़ा विमान हादसा अंतिम समय में टल गया.पायलट की समझदारी से सैकड़ों लोगों की जान बच गई. आसमान में दो विमान टकराते-टकराते बचे. इस मामले की जांच शुरू हो गई है.
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी के माध्यम से मिली खबरों के अनुसार एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से नेपाल के काठमांडू जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ नेपाल एयरलाइंस का विमान कुआलालंपुर से काठमांडू आ रहा था. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकार के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के अनुसार एयर इंडिया का विमान 19000 फीट की ऊंचाई से नीचे उतर रहा था उसे काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरना था. वहीं नेपाल एयरलाइंस का विमान 15000 फीट पर था. दोनों विमान एक ही लोकेशन पर था. तभी रडार पर पायलट को देखा कि भारत का विमान एक ही लोकेशन पर आ रहा है और उसके टकराने की पूरी संभावना थी. तभी नेपाल एयरलाइंस के पायलट में अपने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए अपने विमान को 15000 फीट से उतारकर 7000 फीट पर ले आया.
विमान में डेढ़ सौ से अधिक यात्री थे
नेपाल में नागरिक उड्डयन प्राधिकार ने इस मामले में ट्रैफिक कंट्रोलर डिपार्टमेंट के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया और नेपाल एयरलाइंस के विमान में डेढ़ सौ से अधिक यात्री थे. इसके अतिरिक्त लगभग दो दर्जन क्रू मेंबर्स थे. आसमान में दोनों विमान के टकराने की स्थिति की जानकारी जब दोनों विमान में बैठे यात्रियों को काठमांडू एयरपोर्ट पर मिली तो वह सिहर उठे. इस तरह का वाकया बहुत ही विरले होता है.
4+