टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : मंगलवार पूर्वाह्न 10 बजे के आसपास नेपाल में एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. इसको लेकर हड़कंप मच गया है. नेपाल के एविएशन डिपार्टमेंट ने इसकी पुष्टि की है. गायब हेलीकॉप्टर की खोज जारी है. इस संबंध में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में विदेशी नागरिक भी सवार थे.
जानिए हेलीकॉप्टर में कितने लोग थे सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाल के सोलुखुंभू से काठमांडू की उड़ान पर एक हेलीकॉप्टर था इस हेलीकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक समेत कुल 6 लोग सवार थे. मंगलवार पूर्वाहन 10.12 बजे के आसपास इस हेलीकॉप्टर का संपर्क नियंत्रण टावर से टूट गया. रडार में इसका कोई लोकेशन इसके बाद से नहीं मिल रहा है. हेलीकॉप्टर कॉलसाइन 9NWM मॉडल का था. नेपाल के एविएशन डिपार्टमेंट में उसको लेकर हड़कंप मच गया है. लापता हेलीकॉप्टर को खोजने का प्रयास किया जा रहा है. इसके संबंध में आसपास के क्षेत्र में अलर्ट कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व नेपाल में एक बड़ा प्लेन हादसा हुआ था. नेपाल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां पर ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
4+