गटर के पानी में सब्जी धो रहा ये दुकानदार, वाइरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोगों की सेहत के साथ कितना भद्दा मजाक किया जा रहा है. जहां एक तरफ आए दिन बीमार लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहां दूसरी तरफ इसे बढ़ावा देने वाले लोगों में भी इजाफा हो रहा है. यह वीडियो आपको चौंका देगा. जिसमे एक दुकानदार सब्जी को गटर के पानी से धोता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देख लोग आग बबूला हो रहे हैं. इस वीडियो पर अब लोगों के जमकर रिएक्शन सामने आ रहे है.
गटर के पानी से घो रहा सब्जी
अक्सर ऐसा होता है कि दुकानदार सब्जी को हरा भरा रखने के लिए उस पर पानी का छिड़काव करते हैं. इसके अलावा सब्जी को अच्छी तरह से धोकर बेचते हैं ताकि सब्जी ताजी रहे और ताजी दिखे भी. दुकानदार बासी सब्जी को भी ताजी दिखाने के लिए उस पर पानी का छिड़काव करते रहते हैं. इस बात से तो लोग परेशान थे ही मगर अब इस वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है की सब्जी को जिस पानी से धोया जा रहा है या जिससे छिड़काव किया जा रहा है वह कोई साफ पानी नहीं बल्कि गटर का पानी है. इस वीडियो में तो सब्जीवाले ने सारी हदें पर कर दी है.
Posting without comment pic.twitter.com/WcU1Jyeolx
— Gopal Goswami (@igopalgoswami) July 10, 2023
नाले में कई सब्जियां
इस वीडियो में सब्जी वाला नाली में टमाटर मिर्च और भी दूसरे कई तरह के सब्जी डालकर उसे साफ करता नजर आ रहा है. पहले तो यह दुकानदार टमाटर और गोभी को नाले के गंदे पानी में होता है और फिर उसे बाकी सब्जियों के साथ ले जाकर ठेले पर रख देता है. वहीं इस नाले में अभी हरे-हरे मिर्च , गोभी जैसे कई अन्य सब्जी पड़े हुए है. जिसने भी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखा वह दंग रह गया. इस वीडियो के बाद अब दुकानदार और ग्राहक के रिश्तो में एक संदेह पैदा हो रहा है. इसे देखने के बाद अब शायद ही कोई दुकानदार पर भरोसा कर पाएगा.
4+