टीएनपी डेस्क(TNP DESK):विश्व भर में स्नैक्स की 1000 प्रजातियां पाई जाती है जिसमे से पांच सबसे जहरीले सांप होते है जिसमें किंग कोबरा का नाम शामिल है.किंग कोबरा को देखते ही अच्छे-अच्छे लोगों के पसीना छूट जाता है लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग परेशान है.वीडियो में एक शख्स बड़े ही बेफिक्र होकर किंग कोबरा से आंखें मिलाता हुआ नजर आ रहा है तो वही वह उसके फन को भी सहला रहा है.
काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
साँप देखने में इतने ज्यादा अजीबोगरीब होते है कि लोग इसको देखकर अपना रास्ता बदल लेते है क्योंकि इन्हें देखते ही लोगों के शरीर में सिगरन पैदा हो जाती है.वही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स किंग कोबरा के साथ ऐसी हरकतें कर रहा है जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है वही अभी भी वीडियो पुरे ट्रेंडिंग में चल रहा है.
क्या है वीडियो में खास
वीडियो में आप देखेंगे कि एक विशाल किंग कोबरा टेबल पर फन फैलाए बैठा है. उसके ठीक सामने एक शख्स मुस्कुराते हुए उससे आंखें मिला रहा है. कोबरा काफी बड़ा और भयानक दिख रहा है, लेकिन शख्स के चेहरे पर खौफ का नामो-निशान तक नहीं है.इतना ही नहीं युवक फन फैलाए कोबरा के ऊपर अपना हाथ सहलता है जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई.रोमांच तब और बढ़ जाता है, जब कोबरा अचानक शख्स की ओर झपटता है, लेकिन शख्स फुर्ती से पीछे हटकर खुद को बचा लेता है.
अब तक मिलि मिलियन व्यूज मिल चुके है
आपको बताये कि वीडियो में जो युवक दिख रहा है वह इंडोनेशिया का यूट्यूबर है.वीडियो को इंस्टाग्राम पर @therealtarzann नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसे अब तक 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.वही लोग तरह-तरह की प्रतिकृतियां भी दे रहे है.
4+