टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जापान के प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में बड़ा धमाका हुआ है. ताजा जानकारी के अनुसार यह धमाका काफी बड़ा था. जापान के प्रधानमंत्री की यह रैली वाकायामा नामक स्थान पर हो रही थी. पुलिस ने तत्काल प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
प्रधानमंत्री को रैली के स्थान से हटा कर दूसरी जगह के लिए किया गया रवाना
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी यह धमाका हुआ. पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल प्रधानमंत्री को रैली के स्थान से हटा कर दूसरी जगह के लिए रवाना कर दिया गया.अपुष्ट खबरों के अनुसार धमाका करने वाले लोग किसी संगठन से जुड़े हुए हैं और वह सरकार की नीतियों से संभवत विरोध रखते हैं. हम सभी जानते हैं कि पिछले साल जुलाई में जापान के पश्चिमी क्षेत्र नारा में एक युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी थी. इस कारण से उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सामान्यता जापान में इस तरह की घटनाएं बहुत ही कम होती है, लेकिन पिछले 1 साल से यह देखा जा रहा है कि देश के शासन से जुड़े लोगों पर या राजनीतिक दलों पर हमले की प्रवृत्ति बढ़ी है.
4+