मोतिहारी (MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या लागतर बढ़ रही है. मरनेवालों की संख्या 8 से बढ़कर 22 पहुंच गई है. तो वहीं दर्जनों लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
प्रशासन की ओर से शराब पीने से मौत की बात से इंकार
सदर अस्पताल के चिकित्सक एसएन सिंह ने बताया कि जो भी मारीज भर्ती हैं. सबका कहना है कि शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़नी शुरु हुई है. जिसके बाद सभी अस्पताल पहुंचे हैं. हालांकि प्रशासन की ओर से शराब पीने से मौत की बात से इंकार कर रहे हैं. इनके अनुसार सभी की मौत डायरिया से हुई है.
सभी मृतकों के नाम और गांव के नामों की सूची
रामेश्वर राम 35 वर्ष, ध्रुप पासवान 48 वर्ष, अशोक पासवान 44 वर्ष, छोटू कुमार 19 वर्ष विंदेश्वरी पासवान, जोखू सिंह 50 वर्ष घर गोखुला, अभिषेक यादव 22 जसीन पूर, ध्रुव यादव 23 वर्ष जसिन पूर, मैनेजर सहनी 32 वर्ष, लक्ष्मण मांझी 33 वर्ष, नरेश पासवान 24 वर्ष पिता गणेश पासवान घर मथुरापुर थाना तुरकौलिया, मनोहर यादव पिता सीता यादव माधवपुर थाना तुरकौलिया, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मृतक, सोना लाल पटेल 48 वर्ष घर धवई नन्हकार थाना हरसिद्धि, परमेंद्र दास, मठ लोहियार, नवल दास, मठ लोहियार, पहाड़पुर थाना के मृतक, टुनटुन सिंह,घर बलुआ थाना पहाड़पुर, भुटन माझी ,बलुआ थाना पहाड़पुर, बिट्टू राम, बलुआ, सुगौली थाना क्षेत्र के मृतक, सुदीश राम, गिद्धा, इन्द्रशन महतो, गिद्धा, चुलाही पासवान, गिद्धा, कौवाह में गोविंद ठाकुर, कौवाहां, गणेश राम, बड़ेया.
4+