टीएनपी डेस्क(TNP DESK) भारत में मतदान की प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी कदम चुनाव आयोग उठाने जा रहा है . यह प्रयोग कर्नाटक से शुरू हो रहा है. कर्नाटक में 24 मई से पहले विधानसभा के लिए नया चुनाव करा लिया जाना है. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार बेंगलुरु गए हुए थे.
जानिए किन मतदाताओं के लिए होगा वोट फ्रॉम होम
चुनाव आयोग इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नए प्रयोग के तौर पर 80 साल से अधिक की उम्र वाले मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के लिए वोट फ्रॉम होम लागू करने जा रहा है. इसके लिए मतदाताओं से सहमति ली जाएगी. एक विशेष फॉर्म उनसे भराया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिनों के अंदर यह विशेष फॉर्म 12D भरवाया जाएगा ताकि ऐसे मतदाताओं के लिए आयोग अपने स्तर से इंतजाम कर सके.
लगभग 10% मतदाता इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा जल्द हो सकेगी. वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए यह सुविधा पहली बार किसी आम चुनाव में इस राज्य में मिल रही है. ऐसा अनुमान है कि कुल मतदाताओं में से लगभग 10% मतदाता इस सुविधा का उपयोग कर पाएंगे.इस प्रयोग की सफलता की अपेक्षा की जा रही है. इसी के आधार पर 2023 में अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका प्रयोग किया जाएगा.अगले साल लोकसभा चुनाव में भी इसी तरह के प्रयोग किए जाएंगे. 2024 के अंत में झारखंड में भी विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. यहां भी वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा मिलेगी. भारत निर्वाचन आयोग का यह प्रयोग अच्छा माना जा रहा है.
4+