टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हरियाणा में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप के झटके से लोग घरों से बाहर आ गए.
6.6 थी तीव्रता
भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए और घर को छोड़ बाहर खुले स्थान पर आ गए. दिल्ली, फरीदाबाद जैसी जगहों पर लोगों में काफी समय तक बाहर रहे. लोग खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे कि ऐसे में ही भूकंप के झटके आए. बहुत सारे लोग तो सड़कों पर थे. उन्हें इसका अहसास नहीं हो पाया. ताजा जानकारी के अनुसार चीन, पाकिस्तान, कजाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान में इसकी तीव्रता 7.7 रिक्टर स्केल पर नापी गई है. दिल्ली एनसीआर के आसपास जो भूकंप के झटके आए हैं, उनकी तीव्रता तत्काल 6.6 बताई गई है. बताया जा रहा है कि इसका अभी केंद्र पाकिस्तान के आस-पास रहा है.
30 सेकंड तक महसूस किए भूकंप के झटके
फरीदाबाद के अभिषेक कुमार ने बताया कि लगभग 30 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. वे परिवार समेत बाहर आ गए. कुछ लोगों ने बताया कि भूकंप के दो बार झटके कुछ सेकंड के अंतराल में आए. इसका भी केंद्र अफगानिस्तान में बताया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार दिल्ली में कुछ स्थानों पर इमारत में कुछ नुकसान की अपुष्ट सूचना है. शकरपुर मेट्रो पिलर 51 के पास एक इमारत के झुकने की खबर आई है. मालूम हो कि पिछले महीने 22 फरवरी को भी दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके आए थे.
4+