टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिनों के आधिकारिक यात्रा पर मालदीव पहुँच गए हैं. जहां मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापक रक्षा संबंधों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. वही रक्षा मंत्री सुश्री मारिया अहमद दीदी और विदेश मंत्री श्री अब्दुधल्लार शाहिद के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
कई पहलुओं पर होगी चर्चा
इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश में चल रहे परियोजना स्थलों का भी दौरा करेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत भी करेंगे. भारत और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा, समुद्री डकैती, तस्करी, संगठित अपराध और प्राकृतिक आपदाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. वही मिली जानकारी के अनुसार मंत्री राजनाथ सिंह मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बलों को एक फास्ट पेट्रोल वेसल जहाज और एक लैंडिंग क्राफ्ट उपहार में देंगे.
4+