टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में राजनीतिक माहौल अभी गरम है. भाजपा पर कांग्रेस का लगातार हमला हो रहा है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद से पूरे देश में कांग्रेस आंदोलन कर रही है. भाजपा भी उसका अपने स्तर से जवाब दे रही है. इधर एक खबर आई है जो आपको शायद जानना चाहिए. यह खबर दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य से है. यहां पर आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव होना है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो फुटेज बहुत वायरल हुई है. इसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार किस प्रकार से रोड शो के दौरान लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कुछ अलग कर रहे हैं.
डीके शिवकुमार ने की नोटों की बारिश
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार अपने इस कार्यक्रम के दौरान बुधवार को मांड्या में लोगों पर नोटों की बारिश करते देखे गए हैं. नोटों की बारिश हुई तो लोग रुपए लूटने के लिए टूट पड़े. वीडियो फुटेज के अनुसार कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार एक बस के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं और वह लोगों के ऊपर नोट की बारिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि डीके शिवकुमार अपने को अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रहे हैं.
वोक्कालिगा समाज का एक बड़ा वोट बैंक कर्नाटक में
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार वोक्कलिगा समाज से आते हैं. वोक्कालिगा समाज का एक बड़ा वोट बैंक कर्नाटक में माना जाता है. डीके शिवकुमार इस समाज को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उधर भाजपा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इस आचरण पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि यही कांग्रेसी नेताओं का असली चरित्र है. उधर कांग्रेस ने इस संबंध में कुछ बोलने से फिलहाल इनकार किया. घटना के प्रति अनभिज्ञता जताई है.
4+