हरियाणा के 1008 कुंडिया महायज्ञ में खाने पर बवाल, ब्राह्मणों पर चलाई गई गोली, 2 घायल

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चल रहे 1008 कुंडिया महायज्ञ के दौरान शनिवार की सुबह ब्राह्मणों में आपस में भोजन को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी के साथ-साथ गोली भी चल गई. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में लखनऊ के एक ब्राह्मण आशीष को जांघ में गोली लग गई है. वहीं, लखीमपुर खीरी के दूसरे युवक प्रिंस के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गया है. साथ ही कई ब्राह्मणों को भी चोटें आई हैं.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र में चल रहे यज्ञ में शामिल हुए ब्राह्मणों को बासी भोजन दिया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर शनिवार की सुबह यज्ञ आयोजक के सुरक्षा गार्डों से ब्राह्मणों की बहस हो गई. ऐसे में जब ब्राह्मणों ने इसकी शिकायत बाबा (यज्ञ के आयोजक) से करने की कही सुरक्षा गार्डों ने गली-गलौज करनी शुरू कर दी और फिर गोली चला दी. जिससे लखनऊ के ब्राह्मण आशीष तिवारी को गोली लग गई और माहौल गरमा गया. गोली चलने से ब्राह्मण भड़क गए और सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट शुरू हो गई. पथराव के दौरान लखीमपुर के युवक प्रिंस के सिर पर पत्थर लग गई व कई ब्राह्मणों को चोटें भी आई हैं.
वहीं, भड़के ब्राह्मणों ने यज्ञशाला में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इसके अलावा ब्राह्मणों ने कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर जबरन गाड़ियों को रोक कर जाम लगा दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और ब्राह्मणों को शांत कराने लगी. लेकिन जब मामला शांत नहीं हुआ तब पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर ब्राह्मणों को सड़क से हटाया गया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बता दें कि, कुरुक्षेत्र के केशव पार्क में 18 मार्च से आयोजित 1008 कुंडिया शिव-शक्ति महायज्ञ में देश भर से 1500 ब्राह्मणों का जत्था पहुंचा था. ब्राह्मणों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था यज्ञ के आयोजकों द्वारा की गई थी. ब्राह्मणों का आरोप है कि उन्हें बासी भोजन दिया जाता रहा है. वहीं, सुरक्षा गार्ड शुरू से ही छोटी-छोटी बातों को लेकर ब्राह्मणों को परेशान कर रहे थे.
4+