टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है.सीबीआई की टीम में तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है. टीएमसी विधायक से शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई शुक्रवार से पूछताछ कर रही थी. सोमवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई की जांच टीम में वर्धमान में उनके आवास पर गिरफ्तार किया. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि जीवन कृष्ण साहा के आवास के समीप से कचरा डंपिंग साइट से बड़ी मात्रा में इस घोटाले से संबंधित दस्तावेज पांच बैग में बरामद किए. सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार तालाब में फेंके गए जीवन कृष्ण शाह के दोनों मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं. सीबीआई के अधिकारियों ने कोलकाता, पूर्वी मेदिनीपुर और वीरभूम जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर तलाशी ली गई थी. इससे पहले भी शिक्षक भर्ती घोटाला में गिरफ्तारी हो चुकी है.मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के यहां भी ईडी ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद किए थे.
4+