टीएनपी डेस्क - सदियों के इंतजार के बाद भगवान राम अपने नए भव्य मंदिर में भगवान राम का दर्शन के लिए हर सनातनधर्मी इच्छुक हैं. इसके लिए बड़े स्तर पर सरकार के द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन भाजपा के लिए भी यह एक बड़ा अवसर है. भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा प्लान तैयार किया है जिसके तहत लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा.इसकी व्यापक तैयारी की गई है.
भाजपा ने बनाई है एक बड़ी कमेटी
अयोध्या में नया राम मंदिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठित होगा यह एक ऐतिहासिक अवसर होगा इसको लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी हो रही है इसके अलावा पूरे देश में इस मौके पर दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा.भाजपा के नेता कार्यकर्ता पूरे देश में इस पावन मौके को बेहतरीन तरीके से आयोजित करने की तैयारी में हैं. इधर भाजपा ने अयोध्या दर्शन कमेटी बनाई है.इस कमेटी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान पार्षद मानवेंद्र सिंह शामिल किए गए हैं.
क्या करेगी भाजपा की अयोध्या दर्शन कमेटी
योजना यह बनाई गई है कि प्रतिदिन लगभग 1 लाख लोगों को अयोध्या में भगवान राम का दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए आवास, भोजन, दर्शन, ट्रांसपोर्टेशन का दायित्व इस कमेटी के ऊपर होगा. भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल किया जाएगा. आवासन की एक बड़ी व्यवस्था की जा रही है.
300 कार्यकर्ताओं की एक टीम यहां दिन यहां दिन-रात काम करेगी. कमेटी का यह भी दायित्व होगा कि जो भी भक्त राम का दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे उन्हें अच्छी तरह से वापसी की भी व्यवस्था की जाएगी इस काम में अलग-अलग स्थान पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की टीम लगी रहेगी. जानकारी के अनुसार रेल मंत्रालय 35 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा देश के विभिन्न इलाकों से 12 00 ट्रेनों को कनेक्ट भी किया जाएगा ताकि लोग अलग-अलग स्थान से अयोध्या आ सकें. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. रामलला नये मंदिर में विराजेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के दिन तो सीमित लोगों को कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया है.लेकिन उसके बाद लोगों का यहां आना शुरू हो जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की गई है
4+