टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों द्वारा अगवा किए गए एक सेना के जवान का शव अनंतनाग के जंगल में मिला है. जवान की पहचान हिलाल अहमद के रूप में हुई है, और शव पर कई गोली के निशान पाए गए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवान को कई बार गोली मारी गई, जबकि शरीर पर चाकू से कटने के निशान नहीं हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि अनंतनाग में आतंकियों ने एक जवान का अपहरण कर लिया था. यह जवान टेरिटोरियल आर्मी की 161 यूनिट का सदस्य था. शुरू में जानकारी मिली थी कि दो जवानों का अपहरण हुआ है, लेकिन एक जवान घायल होकर आतंकियों के कब्जे से भागने में सफल रहा.
वहीं भारतीय सेना के चिनार कोर ने पहले जानकारी दी थी कि 8 अक्टूबर को खुफिया सूचनाओं के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर कोरनाग में एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था. इस अभियान के दौरान एक जवान लापता हो गया था, जिसके बाद आज जवान का शव अनंतनाग के जंगल से बरामद किया गया है. फिलहाल सेना और पुलिस के जवान अनंतनाग में आतंकवादियों के विरूद्ध सर्च अभियान चला रहे है.
4+