रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के पुराना विधानसभा मैदान में बने राम मंदिर पूजा पंडाल में डॉ. इरफान अंसारी पहुंचे. माता रानी का आशीर्वाद लिया साथ ही रामलला का भी दर्शन किए. मंत्री के पूजा पंडाल पहुंचने पर कमेटी के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
इस दौरान मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि एक साथ मां दुर्गा का और रामलाल का दर्शन झारखंड के लोग कर रहे हैं, यह गौरव की बात है. कहा कि जो लोग 900 किलोमीटर दूर अयोध्या नहीं जा सके थे, अब रांची में ही राम भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह काफी खुश है कि रांची में इस तरह का आयोजन हो रहा है और यहीं पर भगवान रामलला का मंदिर बना दिया गया.
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राजनीति में धर्म की रोटी सेकने वालों को कहना चाहेंगे कि आपस में बांटना बंद कर दो, हम सब एक हैं. हर त्यौहार मिलकर मनाते हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद संकट मोचन हनुमान मानते हैं और आज धन्य हो गए. घर के पास में भगवान राम का दर्शन कर लिया. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा सभी लोगों को खुश रहने की शक्ति प्रदान करें और रामलाल का भी आशीर्वाद झारखंडियों पर बना रहे.
रिपोर्ट-समीर हुसैन
4+