टीएनपी डेस्कर (TNP DESK): भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने 14 मोबाइल एप्स को ब्लॉक कर दिया है. ये मोबाइल एप्स आतंकवादियों के उपयोग में आ रहे थे जो सूचनाओं का आदान-प्रदान पाकिस्तान से लेकर जम्मू कश्मीर तक कर रहे थे. भारत सरकार को इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर यह सूचना मिल रही थी कि कश्मीर के क्षेत्र में आतंकी घटनाओं और गतिविधियों के संबंध में इन एप्स के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान हो रहा है. जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठनों के समर्थकों तक सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था.कई घटनाओं के इनपुट्स इस संबंध में पुख्ता जानकारी दिए हैं.
सरकार ने इन ऐप्स पर लगाए बैन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने ऑब्जरवेशन के बाद यह पाया कि 14 मोबाइल एप्स इन कार्यों में लिप्त हैं. सरकार द्वारा क्रिपवाइजर (Cripwiser), एनिग्मा (Enigma) , सेफस्विस (SafeSwiss) , विकरमी (Vikermi), मीडियाफायर (Mediafire), ब्रायर( Briar), बीचैट (Beechat), नैंडबॉक्स (Nandbox), कोनियन( Conion), एलिमेंट( Element), सेकेंड लाइन (Second Line), जागी (Jagi), थ्रेमा ऐप (Threema App) को ब्लॉक किया है.
पूर्व में भी बैन किए गए थे कई एप्स
हम आपको बता दें कि पूर्व में भी भारत सरकार ने चीन से जो बहुत सारे मोबाइल एप्स प्रतिबंधित कर दिया था. लगभग ढाई सौ चाइनीज ऐप्स प्रतिबंधित किए गए हैं. पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल एप्स के माध्यम से कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही थीं.डाटा चोरी तो कहीं आंतरिक सुरक्षा को खतरा के आधार पर सरकार ने प्रतिबंधित किया है. इनमें टिकटॉक, शेयर इट,वी चैट,हेलो, लाइकी, यूसी न्यूज़,भिगो लाइव, मिनी ब्राउजर कैमस्कैनर जैसे मोबाइल एप्स प्रतिबंधित किए गए.
4+