टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब से एलन मस्क ने Twitter को खरीदा है तब से हमेशा वो किसा ना किसी बात को लेकर विवादों में ही घिरे रहते हैं. आये दिन नये-नये नियम को लागू करके Twitter यूजर्स पर अपनी मनमानी थोपते हैं. जिससे लोग उनपर मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं. पहले ब्लू टिक हटाकर उसकी मेंबरशिप लेने को लोगों को मजबूर किया. तो वहीं अब Twitter यूजर्स के लिए बड़ी ही चौंकानेवाली बात सामने आई है. अब Twitter ने नया फरमान जारी करते हुए ऐलान किया है कि Twitter पर आर्टिकल पढ़ने पर शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
आर्टिकल पढ़नेवालों के जेब पर एलन मस्क का डाका
Twitter के नए मालिक एलन मस्क एक के बाद एक मनमानी लोगों पर थोप रहे हैं. पहले ब्लू टीक धारकों की ब्लू टीक गायब करके उनसे पैसे ऐंठे तो अब Twitter पर आर्टिकल पढ़नेवालों के जेब पर एलन मस्क डाका डालने की तैयारी कर चुके हैं. कंपनी की ओर से यूजर्स को निराश करनेवाली खबर सामने आई. जिसमें फरमान जारी करते हुए ऐलान किया गया है. कि मिडिया पब्लिशर्स अब उनके लिखे आर्टिकल पढ़नेवालों से पैसे ले सकते हैं. एलन मस्क ये व्यवस्था मई महीने से लागू कर देंगे.
ट्विटर खरीदने के बाद लगातार एलन मस्क कर रहे है मनमानी
आपको बताये कि एलन मस्क ने साल 2022 में 13 अप्रैल को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने की घोषणा की थी. इसको खरीदने में एलन मस्क को हजारों विवादों का सामना करना पड़ा था. तब जाकर आखिरकार 44 अरब डॉलर में साल 2022 के अक्टूबर महीने में ट्विटर को खरीद लिया. आपको बता दें कि एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस आदमी हैं.
कंपनी के बाद यूजर्स पर थोप रहे है नियम
ट्विटर को खरीदने के बाद ही एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. और अपने ही ट्विटर के सीईओ बन गये. जिसके बाद लगातार कंपनी में बड़े-बड़े बदलाव करने लगे. जिसमें इंडिया सहित पूरी दुनिया से ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर बेरोजगार कर दिया. कंपनी के बाद धीरे-धीरे एलन मस्क ने यूजर्स पर भी अपनी मनमानी चलाना शुरु कर दिया है. जिसका लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.
रिपोर्ट- प्रियंका कुमारी
4+