रांची(RANCHI): नेशनल हेराल्ड मामले में मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई हुई है. परिवर्तन निदेशालय ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के अधीन 751 करोड़ पैसे अधिक की संपत्ति अटैच कर ली है. ताजा जानकारी के अनुसार यंग इंडियन के पास एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के 90 करोड़ 21 लख रुपए के शेयर हैं.
जानिए इस मामले में विस्तार से
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए AJL यानी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है. मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के बड़े नेता पर आरोप है. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी इस मामले के शिकायतकर्ता रहे हैं.
नेशनल हेराल्ड नामक पुराना समाचार पत्र एसोसिएटेड जनरल्स लिमिटेड के स्वामित्व में है. इस कंपनी के शेयर कई संगठनों के पास हैं. उनमें से एक यंग इंडियन भी है. उल्लेखनीय है कि यंग इंडियन के डायरेक्टर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गैर सरकारी संगठन बनाकर 90 करोड़ 21 लाख रुपए का शेयर अपने हिस्से रखा है. इस मामले को भाजपा उछाल रही है. झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर इस पर कमेंट करते हुए पूरी चीजों को शेयर किया है. वहीं कांग्रेस मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसी के कथित दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है.
4+