टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक प्लांट में विस्फोट के कारण कई लोगों की मौत हो गई है. ताजा जानकारी के अनुसार इस ऑक्सीजन प्लांट में अचानक विस्फोट हो गया. विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार बांग्लादेश के चटगांव के सीता कुंड उप जिला में यह विस्फोट हुआ है जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. वैसे यह घटना तो शनिवार को हुई लेकिन इसकी पुष्टि संबंधित प्लांट की ओर से नहीं किया जा रहा था. हताहत हुए लोगों के बारे में पुष्ट जानकारी नहीं मिल रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑक्सीजन प्लांट में इतना जबरदस्त विस्फोट हुआ की ढाई - तीन किलोमीटर की परिधि में विस्फोट का असर देखा गया. यानी बहुत सारे मकान धमाके के कारण कंपित हो गए.
भारी धातु के सामान गिरने की वजह से कई लोगों की मौत
इस हादसे में मरने वालों के परिजनों ने कहा कि विस्फोट के कारण प्लांट के अंदर से बड़े-बड़े धातु के सामान जो 3-4 किलोग्राम वजन के थे इधर-उधर गिरे. भारी धातु के सामान गिरने की वजह से कई लोगों की मौत हुई. चटगांव के जिला कलेक्टर ने पूरे मामले की छानबीन की. बांग्लादेश सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विस्फोट की इस घटना के बाद से प्लांट के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.
4+