टीएनपी डेस्क: अयोध्या में भगवान राम 22 जनवरी, 2024 को नए मंदिर में भी राजेंगे लेकिन अयोध्या ही नहीं पूरा देश धीरे-धीरे राममय होता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे यहां पर उन्होंने रोड शो किया लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री ने अयोध्या समेत पूरे यूपी के लिए 15700 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. उन्होंने नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. इसके अलावा पीएम ने 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर विदा किया. अयोध्या में बने वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उन्होंने उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो में क्या किया
30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. सबसे बड़ा कार्यक्रम उनका रोड शो था. इस रोड शो के दौरान हजारों लोग उन्हें देखने के लिए सड़कों के किनारे खड़े रहे. अयोध्या नगरी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री का लोगों ने स्वागत किया. इस दौरान पूरा माहौल जय श्री राम, जय श्री राम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा था. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रधानमंत्री ने श्री वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन का भी उद्घाटन किया. इसका भव्य तरीके से जीर्णोद्धार किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि रामलाल पक्के घर में विराजे गए भव्य मंदिर में विराजेंगे लेकिन देश में 6 करोड़ लोगों को भी पक्का आवास दिया गया है.
4+