टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मोदी सरनेम पर दिये विवादित बयान पर कोर्ट से मिले दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी की सदस्यता लोकसभा से रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था. जिसको लेकर शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकारी आवास खाली करने की शुरुआत कर दी हैं. 14 अप्रैल को राहुल गांधी को सरकारी आवास से उनका सामान लेकर ट्रक से जाते हुए देखा गया.
ट्रक से सामान ले जाते देखा गया
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान चार साल पहले ‘सब मोदी ही चोर क्यों’ ? का बयान देते हुए नरेंद्र पर तंज कसा था. जिसके बाद उन पर बीजेपी की ओर से कोर्ट में केस दर्ज कराई गई थी. इस मामले पर राहुल गांधी को विवादित बयान देने में दोषी पाये जाने पर दो साल की सजा सुनाई गई. जिसके बाद संसद से उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. जिसकी वजह से उन्हे सरकारी आवास को खाली करने का नोटिस दिया गया था.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी
4+