टीएनपी डेस्क(TNP DESK): खराब आर्थिक हालत से गुजर रहे पाकिस्तान में अंतरिक्ष राजनीतिक कला भी चरम पर है लेकिन पाकिस्तान की शासन व्यवस्था को इन सब की परवाह नहीं है भारतीयों के खिलाफ आग उगलना और उनकी संस्कृति पर हमला करने से वहां के लोग बाज नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान में ताजा घटना को जानकर प्रत्येक भारतीय को गुस्सा भी आएगा और इस कृत्य की निंदा भी करेगा. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में लाहौर के पंजाब यूनिवर्सिटी परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को रंगों का पर्व होली मनाने से रोका गया.इस दौरान हिंदू छात्रों के साथ जमकर मारपीट भी की गई. बताया जा रहा है कि इस मारपीट की घटना में 15 छात्रों को चोटें आई हैं.
पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में हुई घटना
कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन ने इन हिंदू छात्रों पर उस समय हमला किया है जब वे होली खेलने के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में इकट्ठा हुए थे. पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में यह घटना हुई है. समाचार एजेंसी के अनुसार यूनिवर्सिटी के 30 छात्र वहां होली खेलने के लिए एकत्र हुए थे. विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि इस्लामी जमीयत तुल्बा के छात्रों ने हिंदू छात्रों पर हमला कर दिया. उनके साथ जमकर मारपीट की. यहां तक कि उन्हें कैंपस से बाहर फेंकवा दिया गया जबकि ऐसा बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली मनाने के लिए बकायदा अनुमति ली गई थी. बताया जा रहा है कि इस संबंध में एफ आई आर दर्ज कराने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने छात्रों के आवेदन को लेने से इनकार कर दिया. इस घटना पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है लेकिन वहां की सरकार इन चीजों से लापरवाह बनी हुई है. उधर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता इब्राहिम साहिब का बयान भी पूरे मामले से पल्ला झाड़ने वाला आया है.
4+