टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर हुए बड़े हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.बचाव और राहत कार्य चल रहा. इस हादसे के पीछे लापरवाही एक बड़ा कारण बताया जा रहा है. पटेल नगर के मंदिर में बावड़ी के गिरने से या बड़ा हादसा हुआ है. राम नवमी के पावन मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि बावड़ी (सीढ़ीनुमा जलकुंड) गिर गया जिस कारण से इतना बड़ा हादसा हुआ है.
पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा
गुरुवार को हुए हादसे के बाद से ही यहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है. महू से सेना को बुलाकर राहत कार्य चलाया गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. मध्य प्रदेश सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इंदौर के पटेल नगर स्थित मंदिर में बावड़ी के गिरने से हुए हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से भी प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए सहायता राशि दी जाएगी. सब खत्म हो गया बताया जाता है कि बावड़ी पुरानी थी और उसमें कजली भी लगी हुई थी. इसको लेकर नगर निगम के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था. से खतरनाक बताया गया था.
4+