टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात. जिसका मतलब यह है कि यदि किसी ने गुण हो तो वह उसमे शुरू से ही दिखने लगता है. कई बच्चे ऐसे होते है जिनमे बचपन से ही वो गुण देखने को मिलता है. ऐसे ही गुणवत्ता भरे बच्चे की कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं. जहां महज 2 साल के इस नन्हीं से मासूम को 62 गाड़ियों के नाम मुहँजुबानी याद है वो भी उसके लोगो (logo) को देखते ही. बता दें कि यह होनहार बच्चा हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है जिसका नाम युवा अत्री है. बच्चे की इस काबिलियत को देख सभी हैरान है. वही लोग इस बच्चे की काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं.
62 गाड़ियों के नाम LOGO से याद
इस बच्चे के बारे में आपको बता दें कि यह मात्र 2 वर्ष का है. युवान के पिता चंडीगढ़ में काम शिमला में उसके दादा-दादी रहते हैं. युवान ने इतनी छोटी सी ही उम्र में इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम दर्ज कराया है. इस रिकॉर्ड में युवा ने एक ऑनलाइन टेस्ट दिया जिसमें उसने 62 गाड़ियों के नाम LOGO को देखकर ही बता दिए है. ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई 2 वर्ष का बच्चा 62 गाड़ियों के नाम उसके LOGO को ही देख कर बता पाए. युवान के इस काबिलियत को देख हर कोई हैरान है तो वहीं दूसरी तरफ भारत के लोग इस बच्चे पर गर्व कर रहे हैं.
युवान ने तोड़ा पुराना रिकार्ड
युवा ने एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले कर्नाटका के 3 साल के बच्चे ने अपनी नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड किया था. जिसमें उस बच्चे ने 52 गाड़ियों के नाम बताकर वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था. वही अब युवान ने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और उसने 62 गाड़ियों के नाम बता कर यह खिताब अपने नाम कर लिया है. उसके इस जीत पर उसके परिवार वाले काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर भी युवान की यह खबर तेजी से वायरल हो रही है. चारों तरफ से युवान को बधाइयाँ मिल रही है.
4+