रांची(RANCHI): रांची समेत पूरे झारखंड और आसपास के क्रिकेटप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है.बीसीसीआई (BCCI ) ने जो 2023- 24 का शेड्यूल जारी किया है,उसमें रांची को महत्व दिया गया है और इसे एक टेस्ट मैच की मेजबानी का जिम्मा दिया है.
जानिए इस महत्वपूर्ण खबर को विस्तार से
BCCI ने रांची क्षेत्र जेएससीए (JSCA) को भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के अंतर्गत एक टेस्ट मैच के आयोजन का दायित्व दिया है. यह एक बड़ा आयोजन है और क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर है. बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार कई गैर महानगरीय शहरों पर विभिन्न देशों के साथ क्रिकेट सीरीज के तहत टेस्ट, वनडे और टी-20 खेल का आयोजन होगा.
बीसीसीआई के अनुसार ताजा कैलेंडर के हिसाब से इसकी शुरुआत सितंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज से शुरू होगी. सितंबर में मोहाली, इंदौर और राजकोट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच होगा.ऑस्ट्रेलिया के साथ टी- 20 का मैच वीजाग, तिरुअनंतपुरम, गुवाहाटी, नागपुर और हैदराबाद में होंगे.
थोड़ा और जानकारी लीजिए क्रिकेट के बारे में
बीसीसीआई के अनुसार सितंबर,2023 से मार्च, 2024 तक 16 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे. जिनमें पांच टेस्ट, 3 एकदिवसीय और 8 टी-20 खेल का आयोजन भारत की मेजबानी में होंगे. अफगानिस्तान के साथ भी तीन एकदिवसीय मैच जनवरी 2024 में होंगे. मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में इनका आयोजन होगा. रांची में पांच दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन होने जा रहा है.23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज होंगे. पहला हैदराबाद में, दूसरा विजाग में,तीसरा राजकोट में, चौथा रांची में और पांचवा धर्मशाला में. झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा अवसर होगा जब वे पांच दिवसीय क्रिकेट का आनंद ले सकेंगे. जेएससीए प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है.
4+