TNP DESK- लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव का आज तीसरा चरण है. इस चरण में 93 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में देश के 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में मतदान किया. उन्होंने वोटरों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान कोई सामान्य दान नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के चुनाव पर रिसर्च होना चाहिए. दुनिया में कई देशों में चुनाव होते हैं लेकिन भारत का चुनाव बेहद खास होता है. तीसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किया है. इस चरण में 11 करोड़ मतदाता 1331 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. चुनाव के तीसरे चरण में कई प्रमुख लोगों के भाग्य का फैसला होना है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेसी नेता अधीर रंजन, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और अन्य लोगों के भाग्य का फैसला होने वाला है.
तीसरे चरण में सबसे अधिक सीटें गुजरात की हैं. बिहार में 5, छत्तीसगढ़ में 7, उत्तर प्रदेश में 10, पश्चिम बंगाल में 4, कर्नाटक में 14, मध्य प्रदेश में 9,गोवा में दो, दादर नगर हवेली दमन और दीव में दो सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
4+