रांची(RANCHI): मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी नौ घन्टे से जारी है. इस छापेमारी में आलमगीर आलम के PS के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने से 40 करोड़ रुपये से अधिक बरामद किए जा चुके हैं.अब भी नोट की गिनती जारी है. नोट गिनने के लिए बैंक से अधिकारियों को बुलाया गया है. साथ ही कैश वैन भी जहांगीर के ठिकाने पर लाई गई है. बताया जा रहा है नोट गिनते गिनते कुछ मशीन भी खराब हो चुकी है. इडी के अधिकारी नोट मिलने के बाद जहांगीर से पूछताछ कर रही है.आखिर पैसा किसका है, इसका श्रोत क्या है.लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं है.
क्या जहांगीर को गिरफ्तार करेगी ED
इस मामले में छापेमारी खत्म होने के बाद जहांगीर को ईडी गिरफ्तार कर सकती है.जिसके बाद बरामद दस्तावेज,मोबाइल फ़ोन और नगद के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी. साथ ही जहांगीर के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच कर उसका डेटा रिकवर करने का काम करेगी.
कई दस्तावेज और जेवरात भी बरामद
बता दे कि ईडी की छापेमारी आलमगीर आलम के PS संजीव लाल ,जहांगीर आलम समेत इनसे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर चल रही है.सभी जगह कई दस्तावेज बरामद हुए है. वहीं ईडी सूत्रों के मुताबिक कुछ जेवरात भी बरामद किए गए हैं
आलमगीर आलम ने पूरे मामले से झाड़ा पल्ला
इस मामले में आलमगीर आलम ने पल्ला झाड़ लिया है. उनका कहना है कि पैसा किसका है यह जानकारी उन्हें नहीं है. मीडिया से जो जानकारी मिली है वह भी उसी को जान रहे हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
यह भी पढ़ें
ED Raid In Ranchi : बुरे फसे PA संजीव लाल, मंत्री आलमगीर ने झाड़ा पल्ला, जानिए क्या कहा
4+