Loksabha Election Result : रांची से संजय सेठ 77991 वोट से चल रहे आगे

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. काउंटिंग शुरु होते ही चुनाव के रुझान आने शुरु हो गए है. अभी तक जो रुझान आ रहे हैं. उसके मुताबिक झारखंड में एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि इंडिया गठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रही है.
बात रांची लोकसभा सीट की करे तो रांची लोकसभा सीट से ब तक के रुझान के मुताबिक संजय सेठ आगे चल रहे है. उनके सामने काँग्रेस की उम्मीदवार यशस्विनी सहाय है. लेकिन रुझान मे वो संजय सेठ से काफी पीछे चलते हुए नजर आ रही है. संजय सेठ पिछले 2 बार से सांसद रह चुके और यही कारण है की रांची की जनता ने इस बार भी अपना भरोसा संजय सेठ पर जताया है. बता दें कि अब तक के गिनती के अनुसार संजय सेठ को 212949 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय को 134958 वोट मिले है. जिससे साफ है कि संजय सेठ को 77991 से बढ़त मिली है.
4+