Jharkhand Loksabha Election 2024: झारखंड की चार लोकसभा सीट पर अहले सुबह से मतदान जारी है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में वोटरों की कतार देखी जा रही है. झारखंड की चार लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है. खास कर महिला वोटर बढ़ चढ़ कर इस लोकतंत्र के के पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग जारी है. खूंटी के आदर्श बूथ 174 पर बड़ी संख्या में लोग दिख रहे है. बड़ी कतार मतदाताओं की है.
9.30 बजे तक खूंटी में 12.20, पलामू 11.47, लोहरदगा 10.97 और सिंह भूम 12.67 प्रतिशत मतदान हुआ है.अगर देखे तो शहरी इलाके के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है.
सबसे अधिक देखे तो सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत है. 12.67 प्रतिशत शुरुआत में ही वोट डाले जा चुके है. यह इलाका नक्सल प्रवाभित है बावजूद बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है. वहीं खूंटी जो कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था.यहां भी वोट का प्रतिशत काफी बेहतर है
खूंटी में बेहतर शिक्षा और क्षेत्र का विकास वोट करने की पहली प्राथमिकता
पहली बार मतदान कर रहे मदन ने बताया कि पहली बार वोट दे रहे है. मन में एक सोच है कि जिसे वोट दे वह क्षेत्र में विकास कार्य को आगे बढ़ाए. खूंटी में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इस लिए मतदान कर कर रहे हैं.
महिला वोटरों ने कहा कि जो महिला की सुरक्षा पर काम करेगा उसे वोट दे रहे है. खूंटी का विकास पहली प्राथमिकता में रखा है. उन्होंने बताया कि वोट के लिए एक उत्साह है. घर से आस पास की महिलाओं को लेकर मतदान केंद्र पहुंची है.
रिपोर्ट:समीर हुसैन
4+