टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में 15 मई तक मौसम में किसी तरह की बदलाव की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग की माने तो 15 मई तक झारखंड में मूसलाधार बारिश या हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होती रहेगी.वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड के अधिकांश जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात के साथ तेज हवाएं चली. जिसकी बस वजह से मौसम में निर्माहट रही, लेकिन दोपहर के समय लोगों को गर्मी का एहसास हुआ. वही आज यानि सोमवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम में किसी तरह की कोई बदलाव की कोई संभावना नहीं जताई गई है.
रविवार को राजधानी रांची में सबसे कम रहा तापमान
रविवार के सबसे अधिकतम तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में दर्ज किया गया,जहां 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा.वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची का रहा,जहां 21.02 दर्ज किया गया. वही सबसे अधिक बारिश थी 36.2 मिनी हजारीबाग में हुई.
आज भी दिखेगा झारखंड में साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में 15 मई तक बारिश की संभावना है बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड का मौसम 15 मई तक सुहावना रहने वाला है. मौसम विभाग की ओर से पहले 12 मई तक की बारिश की संभावना जताई गई थी लेकिन मौसम को देखते हुए 15 मई तक झारखंड में बारिश की संभावना जताई गई है लेकिन 16 मई से झारखंड में फिर से गर्मी का कर देखा जाएगा.
वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी
आज पूरे झारखंड में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया और लोगों को सचेत किया गया है आपको बताएं कि आज झारखंड में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली गई. जिसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और आंधी के समय घर से बाहर नहीं निकलना है. मौसम विभाग की ओर से साफ लोगों को हिदायत दी गई है कि जब भी आंधी या वज्रपात हो तो आपको पेड़ के नीचे नहीं छुपाना है या पेड़ की शरण नहीं लेना है.
4+